काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो की निशान बन जाए ,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।
---------------------------------------------------------------
हेलो दोस्तों,
मैं इस चैनल के माध्यम से गरीबों और STUDENTS और असहाय लोगों के लिए निक्षपक्ष रूप से आबाज उठाता रहूंगा।
सरकार किसी पार्टी का हो हम सरकार से आखों में आंखो डाल कर सवाल पुछुगा। और जनता को हक दिलाकर रहूंगा।।
भारत के संविधान में सभी को बोलने और सरकार से सवाल पूछने की आजादी दी गई है
इस चैनल बनाने का उद्देश है कि हर गरीब लोग का आवाज सरकार तक पहुंचाया जा सके।।
आप इस चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर लें।।
आपलोग सपोर्ट करें ताकि आप का आवाज हम सरकार तक पहुंचा सकें।
Thanks all' my YouTube family members
संपर्क करे:-9279227040 (विज्ञापन के लिए संपर्क करें)
julikumari990507@gmail.com