क्या अटॉर्नी जनरल आर वेंकटरमणी सांसद निशिकांत दुबे के खि़लाफ़ अवमानना का मुकदमा चलाने की अनुमति देंगे? प्रशांत भूषण केस में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेकर अवमानना की कार्रवाई शुरू कर दी थी। चीफ जस्टिस को गृह युद्ध की ज़िम्मेदार ठहराने के बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट ने कुछ नहीं कहा है। इस चुप्पी को कैसे समझा जाए। बीजेपी के अन्य सदस्यों ने भी इस तरह के बयान देकर सर्वोच्च अदालत पर हमला किया है। इस बयान से बीजेपी ने अपने आप को दूर कर लिया है मगर निशिकांत दुबे के इस बयान को आप केवल मौजूदा संदर्भ में नहीं देख सकते हैं। उनके कई ऐसे बयान हैं जो लोकतंत्र, संविधान और संस्थाओं के प्रति उनके रवैए को दर्शाते हैं। अब सवाल कोर्ट के सामने है कि क्या इस मामले में कोई कार्रवाई की जाएगी।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join