वक़्फ़ पर विपक्ष का भाषण, क्या सरकार को घेर पाया विपक्ष
सरकार वक़्फ़ बिल को लेकर आश्वस्त है कि उसने जो किया है सही किया है लेकिन विपक्ष के कई सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं मिले। जैसे वक़्फ़ बोर्ड में गैर मुस्लिम सदस्य होगा तो विपक्ष का सवाल था कि हिन्दू धर्म से संबंधित ट्रस्ट में क्या ऐसा हो सकता है? क्या किसी गुरुद्वारा समिति में मुस्लिम या गैर सिख सदस्य हो सकता है? बहुमत के दम पर बिल तो पास हो गया लेकिन इस बोझ के साथ कि बिल को लेकर कई सवालों के जवाब नहीं थे। इस वीडियो में विपक्ष के कुछ सांसदों के भाषण का संकलन है।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join