वह उद्धार का दिन होगा या न्याय का दिन यह इस बात पर निर्भर करता है
कि हम परमेश्वर का वचन सुनने के बाद क्या कार्य करते हैं
परमेश्वर ने सभी लोगों को अपने पापों से पश्चाताप करने का समय दिया जो स्वर्ग में किए गए थे
और साथ ही मसीह आन सांग होंग और माता परमेश्वर पर विश्वास करने का अवसर दिया है,
जो शरीर में आए हैं। उसके बाद, प्रत्येक व्यक्ति के कार्यों के अनुसार,
परमेश्वर उन्हें अलग करेंगे जो स्वर्ग जाएंगे और जिनका न्याय किया जाएगा।
चर्च ऑफ गॉड के सदस्यों के लिए विश्वास का मानक:
“आइए हम वह करें जो परमेश्वर को प्रसन्न करता है।”
जिन लोगों का न्याय किया जाना है, उनमें यहूदा इस्करियोती जैसे मनुष्य हैं
जिसने यीशु को उसके गलत निर्णय के कारण बेच दिया,
और बिलाम जैसे झूठे भविष्यद्वक्ता जिसने अपनी दुष्ट सम्मति के साथ
परमेश्वर के लोगों को मूर्तिपूजा में धकेल दिया, और ऐसे लोग भी हैं
जिन्होंने परमेश्वर के सत्य को नष्ट कर दिया और रविवार की आराधना
और क्रिसमस जैसे नियमों के द्वारा सूर्य-देवता की उपासना की है,
जैसे राजा अहाब और ईजेबेल ने नाबोत की दाख की बारी ली थी।
गिनती 31:16
देखो, बिलाम की सम्मति से, पोर के विषय में
इस्राएलियों से यहोवा का विश्वासघात इन्हीं ने कराया,
और यहोवा की मण्डली में मरी फैली।
प्रकाशितवाक्य 2:14
पर मुझे तेरे विरुद्ध कुछ बातें कहनी हैं, क्योंकि तेरे यहां कुछ ऐसे हैं,
जो बिलाम की शिक्षा को मानते हैं, जिसने बालाक को
इस्राएलियों के आगे ठोकर का कारण रखना सिखाया
कि वे मूर्तियों पर चढ़ाई गई वस्तुएं खाएं और व्यभिचार करें।
इस वीडियो का प्रतिलिप्यधिकार चर्च ऑफ गॉड वर्ल्ड मिशन सोसाइटी के पास है। अनधिकृत नकल और वितरण निषिद्ध है।
〖World Mission Society Church of God〗https://watv.org
〖WATV Media Cast〗 https://watvmedia.org/hi