MENU

Fun & Interesting

अगर महिला का पति शराब पीकर गाली दे, उसकी बेज्जती करें एवं मारपीट करें, तो महिला क्या करें। अंजाम

Parameter of law 53,197 lượt xem 1 year ago
Video Not Working? Fix It Now

वीडियो में यह बताया जा रहा है कि किसी महिला का पति उसे गाली दे वह शराब पीकर उसकी बेज्जती करें तथा मारपीट करे तो क्या करें या घरेलू हिंसा है आमतौर पर न्यूज़पेपर सोशल मीडिया में यह सुनने को मिलता है और समाज में महिलाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है।
किसी भी महिला का सुरक्षित जीवन जीने का मौलिक अधिकार भारत के संविधान में दिया गया है।
यदि महिला के घर के अपने लोग जैसे पति ,देवर ,जेठ, जेठानी द्वाराउसका शोषण किया जाता है उसकी मारपीट की जाती है, और महिला का पति से शराब पीकर उसकी बेइज्जती करता है ,उसके साथ मारपीट करता है, ऐसी स्थिति में महिला इन लोगों के खिलाफ घरेलू हिंसा का मामला डॉमेस्टिक वायलेंस एक्ट 2005 के अंतर्गत कर सकती है।
सरकार द्वारा समय-समय पर बहुत सारे प्रयास महिला हिंसा रोकने के लिए किए गए, वर्तमान में डॉमेस्टिक वायलेंस एक्ट 2005 है जिसमें पीड़ित महिला द्वारा शिकायत नजदीक थाने में महिला थाने में महिला आयोग में एनजीओ उसके यहां साधारण भाषा में हिंदी अंग्रेजी में की जा सकती है।
सबसे पहले इसके लिए महिला के रिश्तेदारों से नोटिस भेजा जाता है और कोशिश की जाती है कि आपसी रिश्ता ना टूटे मेडिएशन की कार्यवाही की जाती है यदि किसी भी तरह से मामला सुलह समझौते से नहीं पड़ता है तो f.i.r. रजिस्टर्ड करने के बाद आगे का अनुसंधान किया जाता है यदि जाती है तो शिकायत कर सकती है उसे चाहे गई अनुतोष प्राप्त हो सकती है ।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा एक अहम निर्णय में यह कहा गया है कि वाइफ इज नॉट योर सर्वेंट पत्नी आप की नौकरानी नहींह़ै।
महिला जननी है उसका सम्मान देवताओं की तरह होना चाहिए ,नारी को सर्वत्र पूजा जाता है।
महिला न्याय प्राप्त करने के लिए या तो स्वयं या अपने एनजीओ के माध्यम से महिला आयोग ,स्वयं अपने परिचित या संबंधी के द्वारा शिकायत घरेलू हिंसा संबंधी कर सकती है।
यदि कोई व्यक्ति अपनी धर्म पत्नी से या उसके परिवार के सदस्य इस प्रकार घरेलू हिंसा करते हैं ,उसके साथ खराब बर्ताव करते हैं, उसकी बेज्जती करते हैं उसके साथ मारपीट करते हैं गाली गलौज करते हैं, तो वह घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 के तहत जेल की हवा भी खा सकते हैं।
इस प्रकार महिला को समाज में सुरक्षित जीवन जीने का अधिकार फंडामेंटल लाइट के अंतर्गत दिया गया है कि उसके साथ किसी प्रकार की डोमेस्टिक वायलेंस है घरेलू हिंसा की जाती है तो वह हिंसा करने वालों के विरूद्ध कानूनी तौर पर कार्यवाही कर सकती
#महिला का पति शराब पीकर के साथ मारपीट ऐसा करता है तो उसे कौन कौन से अधिकार प्राप्त है।
#डॉमेस्टिक वायलेंस एक्ट 2005

Comment