भारत का एक ऐसा रहस्यमई किला जो मिटा सकता हैं देश की गरीबी आज भी रखा खजाने का भंडार
हम सबको पता है भारत देश में ऐसे अनेक किले महल मंदिर बने जहां आज भी राजा महाराजाओं का खज़ाना आज रखा हुआ है अगर वह निकाल दिया जाए तो भारत दुनिया में सबसे अमीर हो सकता है और भारत की गरीबी भी मिट सकती है ऐसे ही यह लगभग 350 वर्ष पुराना महाराजा छत्रसाल का रहस्यमई बादल महल है जो आज उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में बेलाताल में बना हुआ है और यहां एक तालाब भी है वह भी अनेक रहस्य समेटे हुए हैं यहां एक सोने की मछली बताई जाती है और एक बेला भी बताया जाता हैं जब यहां के गांव वालों से जानकारी प्राप्त की तो कहानी सुनकर हैरान रह गए कुछ ऐसी घटनाएं भी घटी यहां पर यहां का रहस्यमई किला बहुत विशाल बना हुआ है और 12 कोस में फैला है ऐसा ग्रामवासी बताते हैं और इस महल में खजाना भी छुपा हुआ है ऐसा बताया गया है कि यहां पर नीचे तल में एक विशाल ताला लगा हुआ है जो कुछ बरस पहले कुछ सरकारी अधिकारियों द्वारा खोला गया था मगर कुछ घटना घटी तो दोबारा से बंद कर दिया गया और मिट्टी डाल दी गई और ऐसा बताया जाता है कि एक लाल रंग का विशाल नाग यहां पर है जो यहां के सोना चांदी खजाने की रक्षा करता हैं यह एक विशाल क्षेत्र में महल फैला हुआ है और इसके नीचे से सुरंगे भी निकलते हैं और क्या है इस महल के खजाने का रहस्य क्यों ऐसे चारों तरफ से बंद कर दिया गया जिससे कोई भी इसके अंदर ना जा सके यह महल सात मंजिला बना हुआ है