MENU

Fun & Interesting

पुलिस डॉग स्क्वायड कैसे धुड़ती है मुलजिम को। अंकिता गोली कांड भरतपुर

NCR TV 1,479,550 lượt xem 4 years ago
Video Not Working? Fix It Now

भरतपुर_26-01-2021
एक तरफ़ा प्रेम प्रसंग के चलते लड़के ने लड़की की गोली मारकर की हत्या 
भरतपुर शहर में 20-01-2021 अलसुबह एक हताश आशिक ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी और फरार हो गया। घटना के वक्त मृतका के घर केवल उसकी छोटी बहन थी जो गोली की आवाज के साथ बड़ी बहन की चीज सुनकर भागकर पहुंची तब तक आशिक छत से कूदकर फरार हो चुका था। फिल्मी अंदाज में हुई घटना के बाद मोहल्ले में भय व्याप्त हो गया और पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी साथ ही घायल लड़की को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसने दम तोड़ दिया। मामला एक तरफा प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है ।
जानकारी के मुताबिक शहर की मुखर्जी नगर कॉलोनी मैं एक अध्यापक दंपति की बड़ी बेटी 20 वर्षीय अंकिता को उसी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक सुनील ने घर में घुसकर गोली मार दी घटना के वक्त मृतका अपने घर की छत पर टंकी में पानी भर रही थी और उसकी छोटी बहन नीचे कमरे में थी। मृतका के माता पिता जो कि पेशे से अध्यापक हैं आज गणतंत्र दिवस के मौके पर अपने स्कूल गए हुए थे। लड़की को दूसरी मंजिल पर अकेली देख मौके का फायदा उठाकर पड़ोसी युवक सीढ़ी के सहारे अपने मकान से फिल्मी अंदाज में एक पड़ोसी के मकान की छत पर पहुंचा और वहां से मृतका की छत पर कूदकर उसे अवैध हथियार से गोली मार दी और छत से कूदकर फरार हो गया। गोली लगते ही बड़ी बहन की चीख सुनकर उसकी छोटी बहन भाग पर छत पर पहुंची जहां उसे अपनी बड़ी बहन खून से लथपथ मिली और पड़ोसी युवक कूदकर भागता हुआ दिखा। घना कोहरा तेज कड़कड़ाती ठंड मैं पड़ोसियों ने गोली चलने सहित चीख पुकार की आवाज सुनी और भागकर बाहर आए और घटना की जानकारी ली लोगों ने घायल अवस्था में लड़की को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां दौराने इलाज उसने दम तोड़ दिया।
सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने डॉग स्क्वायड बुलाई और घटनाक्रम की तफ्तीश कर साक्ष्य इकट्ठा किए हैं पुलिस की माने तो यह मामला प्रेम प्रसंग का था आरोपी लड़का पड़ोस का रहने वाला है और पिछले वर्ष भी इस बात को लेकर दोनों परिवारों के बीच झगड़ा हुआ था जहां लोगों ने बैठकर उनका सुलहनामा करवाया था लेकिन आज अचानक सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्रेम के चलते अपनी ही प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस फरार आरोपी लड़के को पकड़ने के लिए जुटी हुई है।

Comment