Highlanders के पहले एपिसोड में आपने जाना उत्तराखंड के खसों के बारे में. उस एपिसोड को आप इस लिंक पर देख सकते है: https://youtu.be/-wQBbbZ1PfY
आज के एपिसोड में हम आपको बताएंगे पौन नाम के पौराणिक धर्म या तंत्र पद्धति के बारे....
अगर आपको बताया जाए कि तमाम तांत्रिक अनुष्ठान कभी एक अलग ही धर्म की पूजा पद्धति थे, एक ऐसा धर्म जिसके तांत्रिक कर्मकांडों की मुखालफत खुद आदि गुरू शंकराचार्य (Shankracharya) ने की थी और ऐसा धर्म जो हिंदू वैदिक धर्म (Sanatan Dharm) से बिल्कुल ही अलग था, तो स्वाभाविक है कि आप चौकेंगे. लेकिन आज हम तमाम वैज्ञानिकों और इतिहासकारों के शोध-पत्रों का हवाला देते हुए बताएंगे कि कैसे उत्तराखंड में कभी पौन (Bon) नाम का धर्म अपने चरम पर था. हम आपको ये भी बतायेंगे कि तिब्बत में बौद्ध धर्म आने से पहले का बौन (Bon) धर्म और उत्तराखंड में आदि गुरू शंकराचार्य के आने और सनातन धर्म के विस्तार से पहले का पौन धर्म कैसे बिलकुल मिलते-जुलते थे. साथ ही हम बतायेंगे कि कैसे उत्तराखंड के तमाम पहाड़ी क्षेत्रों में पौन धर्म के रीति रिवाज और तांत्रिक अनुष्ठान आज भी जीवित हैं.
अगर आपको बारामासा के कार्यक्रम पसंद आ रहे हैं तो आप हमें नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से समर्थन भी कर सकते हैं:
https://baramasa.in/subscribe/
बारामासा को फ़ॉलो करें:
Facebook: https://www.facebook.com/baramasa.in
Instagram: https://www.instagram.com/baramasa.in/
Twitter: https://twitter.com/baramasa_in