ग़रीब मुसलमानों की ग़रीबी दूर होगी, ऐसा क्या है वक़्फ़ बिल में
संसद में वक़्फ़ संशोधन बिल पेश कर दिया गया है। इसे लेकर सरकार दावे कर रही है कि वक़्फ़ की संपत्ति से ग़रीब मुसलमानों को फ़ायदा होगा। कैसे फ़ायदा होगा, यह न समझ आया और न सरकार ने बताया। मोदी सरकार अपने हिसाब से जो बोर्ड बना रही है क्या वह वक़्फ़ की ज़मीन को ख़ुद चलाकर राजस्व कमाएगी? ऐसा क्या हो जाएगा कि इससे ग़रीबी दूर हो जाएगी? विपक्ष की तरफ से सरकार के बिल में ठोस कमियाँ नहीं निकाली गई। उनके भाषणों में आलोचना तो थी मगर दूसरे मुद्दे भी शामिल थे। यह समझना अभी बाक़ी है कि इस बिल के नतीजे में मुस्लिम समाज और उसकी धार्मिक संपत्तियों का क्या होगा। वीडियो लंबा है, आप पूरा देखिएगा।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join