MENU

Fun & Interesting

माकड़ी वि.खंड. ग्राम बरकई में डे नाइट प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का शानदार समापन समारोह

Bastariya Mitan 239 lượt xem 1 month ago
Video Not Working? Fix It Now

कोंडागांव जिला के माकड़ी वि खंड. ग्राम पंचायत बरकई में पंचायत स्तरीय डे नाइट प्रो कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें पुरुष वर्ग लगभग 44 टीमों ने भाग लिया था। पहला सेमी फाइनल बरकई विरुद्ध सोडमा दूसरा सेमी फाइनल आलोर झाटीबन विरुद्ध सालेभाट केशकाल के मध्य रोमांचक मैच हुआ। प्रो कबड्डी का फाइनल मैच बरकई विरुद्ध झाटीबन आलोर के मध्य खेला गया रोमांचक मैच में बरकई ने चार पॉइंट से साथ ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीम को कृष्णा पांडेय के द्वारा दस हजार रुपए, लाडो ज्वेलर्स की ओर से तीन हजार रुपए एवं लक्की इलेक्ट्रॉनिक के सौजन्य से दो हजार रुपए,एवं ट्रॉफी दिया गया। उप विजेता टीम को उप विजेता बलिराम मरकाम की सौजन्य छ हजार रुपए एवं लक्की इलेक्ट्रॉनिक की सौजन्य से ट्रॉफी दिया गया। जिसमें महिला वर्ग में विजेता टीम कोटवेल को बिरसा मुंडा कमेटी टिम के द्वारा दो हजार रुपए एवं गणपति मोबाइल के सौजन्य से ट्रॉफी बेस्ट रेडर, डिफेंडर ट्रॉफी दिया गया। उप विजेता टीम को लक्की इलेक्ट्रॉनिक सौजन्य से एक हजार रुपए दिया गया। मनीष निर्मलकर के द्वारा बेस्ट दर्शक का इनाम पांच सौ रुपए दिया गया। इस दौरान सरपंच बलि राम मरकाम, मुकेश पांडेय, राम धर मरकाम, बंशी राम मरकाम, पुजारी ललित मरकाम, देशमन पांडेय, धूडऊ राम, दिलीप पांडेय, परदेशी सोरी, शेखर सिंहा, भरत नेताम, एवं शिक्षक सहित आयोजन टीम बिरसा मुंडा के सदस्य मौजूद रहे।

Comment