इस वीडियो में अश्विनी नक्षत्र के बारे में चर्ची की गयी है - नक्षत्र क्या है? नक्षत्रों का क्या महत्व है?
नक्षत्र आकाश पथ पर तारें का वोह समूह जो अपने आप में ग्रहों को एनर्जी देने का कार्य करते है। आकाश में तारों का वह समूह जिसको ग्रह अपना पथ समझते है, उसको नक्षत्र कहा जाता है। ये स्थिर होते है, इनके अन्दर बहोत शक्ति होती है। यह शक्ति वो अपने देवता से प्राप्त करते है।
अश्विनी नक्षत्र - जैसे नाम है अश्व, चिन्ह २ अश्व को ले जाते होनेके प्रतीत होते है, कही कही अश्व मुख की बात की गयी है। इस राशि में अश्विनी कुमार इनके ईश्वर है। एक देवता इनके श्री गणेश को भी माना गया है। अश्विनी नक्षत्र के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस वीडियो को आखिर तक देखिये।
*****************************************************************************
उपयोगी लिंक्स
*****************************************************************************
✅वृश्चिक राशि अनुराधा नक्षत्र की महिलाए संपूर्ण गुप्त रहस्य उपाय जो दुख को कम करे 👁️ - https://youtu.be/qt6LrjR75Jw
✅वृश्चिक राशी विशाखा नक्षत्र की महिलाए संपूर्ण विवरण - https://youtu.be/XRoPpyy3Jqs