MENU

Fun & Interesting

अपना दुखड़ा किसी के भी सामने मत रोना।

Anand Dhara आनंद धारा 107,384 lượt xem 3 years ago
Video Not Working? Fix It Now

किसी के सामने दुखड़ा मत रोना
दुख आपका है
सामना भी आपको करना पड़ेगा।
आपकी हिम्मत, आपका आत्मविश्वास, आपका परमात्मा पर विश्वास, आपको हर विपत्ति से बाहर लाकर खड़ा कर देगा।

किसी के सामने अपना दुखड़ा रो कर आप बस उपहास के पात्र बन सकते हो
और कुछ नहीं...

कोई किसी की सहायता नहीं करता
सबकी अपनी समस्याएं हैं,
सभी उन्हीं से निपटने में लगे हुए हैं।

आपके आंसुओं की कद्र केवल तब तक है जब तक आंखों के अंदर हैं।
आपकी भावनाएं तब तक ही प्रभावी है जब तक आप उनका बाजार नहीं लगाते।

जिसके पास हिम्मत है साहस है
सूझबूझ है विवेक है
जिसका परमात्मा पर विश्वास है
वह किसी भी विपत्ति में अकेला हो ही नहीं सकता।

आनंद स्वामी
महंत - श्री कृष्ण मंदिर गीता धाम

@AnandDhara

Comment