पूरी फ़िल्म देखिये: https://youtu.be/AvNOJEzvaXg
Hindi Christian Movie | सच्चे मसीह और झूठे मसीहों में अंतर कैसे करें (1) (चुनिंदा अंश)
अब हम अंत के दिनों के आखिरी दौर में हैं और परमेश्वर की वापसी के बारे में बाइबल में दी गईं सभी भविष्यवाणियाँ अब पूरी हो चुकी हैं। बहुत से लोग झूठे मसीहों द्वारा धोखा दिए जाने के डर से अपने दरवाजे बंद कर लेते हैं और खुद को अपने तक सीमित रखते हैं। यहाँ तक कि यदि वे किसी से यह सुन भी लेते हैं कि प्रभु वापस आ गया है, तो भी वे जाकर खोज या जाँच नहीं करते हैं, और इसके अलावा वे मानते हैं कि जो कोई धर्मोपदेश यह कहता है कि प्रभु देह में लौट आया है वह झूठा और कपटी है। हमें सच्चे मसीह और झूठे मसीहों में अंतर और प्रभु यीशु की वापसी का स्वागत कैसे करना चाहिए? जवाब इस वीडियो में पायें।
कृपया ध्यान दें: इस चैनल पर उपलब्ध सभी वीडियो नि:शुल्क देखे जा सकते हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के यूट्यूब चैनल पर किसी भी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा बिना पूर्व-अनुमति के कोई भी वीडियो अपलोड करना, उपलब्ध किसी भी वीडियों में संशोधन करना, उन्हें तोड़ना-मरोड़ना या किसी भी वीडियो को उद्धृत करना स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित है। इन शर्तों का उल्लंघन करने पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया को किसी भी और सभी कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है। सार्वजनिक तौर पर प्रचार-प्रसार की अनुमति के लिए हमसे अग्रिम रूप से संपर्क करें।