MENU

Fun & Interesting

Hindi Christian Testimony Video | परमेश्वर के चीन में प्रकट होकर कार्य करने का बहुत महत्व है

Video Not Working? Fix It Now

Hindi Christian Testimony Video | परमेश्वर के चीन में प्रकट होकर कार्य करने का बहुत महत्व है

मुख्य किरदार हमेशा प्रभु के लिए खुद को पूर जोश से खपाती और प्रभु की वापसी का इंतज़ार करती है। फिर, संयोग से उसे पता चलता है कि प्रभु चीन में देहधारी होकर वापस आ चुका है। उसे हैरत के साथ-साथ बहुत खुशी होती है, लेकिन एक सवाल उसे अब भी कचोटता है : पुराने और नये नियम के युगों में, परमेश्वर ने अपना कार्य हमेशा इज्राएल में किया, इसलिए जायज़ होगा कि वापस आने पर वह ऐसा इज्राएल में ही करे। फिर वह चीन में प्रकट होकर अपना कार्य कैसे कर सकता है? खोजबीन और संगति के जरिये वह समझ पाती है कि परमेश्वर सभी इंसानों का परमेश्वर है और उसके किसी देश में प्रकट होकर कार्य करने का चयन करने के पीछे हमेशा एक ख़ास प्रयोजन होता है। वह हमेशा ऐसी जगह चुनता है जो उसे इंसान का मार्गदर्शन करने और उसे बचाने के लिए सबसे उत्तम अवसर देता है। वह यह भी समझ लेती है कि परमेश्वर अंत के दिनों में चीन में कार्य किसलिए कर रहा है और तब उसकी उलझन दूर हो जाती है। जांच-पड़ताल के जरिये वह पहचान लेती है कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही वापस आया हुआ प्रभु यीशु है और फिर वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर के अंत के दिनों के कार्य को खुशी से स्वीकार कर लेती है।

सुझाये गये:
सुसमाचार फिल्म श्रृंखला
https://www.youtube.com/playlist?list=PLzsaXtMKhYhdb8qKy_EQkp8biBOJu2Vln
कलीसियाई जीवन की गवाहियाँ
https://www.youtube.com/playlist?list=PLzsaXtMKhYhcFWLsZZDljzOr9ToyWtBmL
परमेश्वर के दैनिक वचन : परमेश्वर को जानना
https://www.youtube.com/playlist?list=PLzsaXtMKhYhdlfF4MNxy1u6__w8UUHfPS
कलीसिया में मसीह के उपदेश
https://www.youtube.com/playlist?list=PLzsaXtMKhYhfN2z9DmjDM7pWqs1xzebZc

कृपया ध्यान दें : इस चैनल पर उपलब्ध सभी वीडियो नि:शुल्क देखे जा सकते हैं। सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के यूट्यूब चैनल पर किसी भी व्यक्ति अथवा समूह द्वारा बिना पूर्व-अनुमति के कोई भी वीडियो अपलोड करना, उपलब्ध किसी भी वीडियों में संशोधन करना, उन्हें तोड़ना-मरोड़ना या किसी भी वीडियो को उद्धृत करना स्पष्ट रूप से प्रतिबंधित है। इन शर्तों का उल्लंघन करने पर सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया को किसी भी और सभी कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार है। सार्वजनिक तौर पर प्रचार-प्रसार की अनुमति के लिए हमसे अग्रिम रूप से संपर्क करें।

Comment