महात्मा गांधी से पहले देश में एक ऐसे महान समाज-सुधारक पैदा हुए, जिन्होंने छुआछूत, अशिक्षा, सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने और किसानों की स्थिति सुधारने और समाज में महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने का उल्लेखनीय काम किया। उनका नाम था- महात्मा ज्योतिबा फुले। महात्मा ज्योतिबा फुले को 19वी सदी का प्रमुख समाज सेवक माना जाता है। उनका जन्म 11 अप्रैल 1827 को महाराष्ट्र के पुणे में माली परिवार में हुआ। 24 सितंबर 1873 को दलितों और निर्बल वर्ग को न्याय दिलाने के लिए ज्योतिबा फुले ने ‘सत्यशोधक समाज’ स्थापित किया। 28 नवम्बर 1890 को ज्योतिबा फुले ने इस संसार को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
Producer– SYED QUMBER ABBAS
Production- Ekta Mishra/Vibhore