भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कई ऐसे महान व्यक्तित्व हुए जिन्होंने अपने विचारों और देशभक्ति से स्वतंत्रता की एक नई अलख जगाई। ऐसे ही एक महान विभूति थे विनायक दामोदर सावरकर.... जिन्होंने अपने विचार, साहित्य, और लेखन से अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ क्रांति की बिगुल फूंक दी। सावरकर के क्रांतिकारी विचारों से डर कर गोरी हुकूमत ने उन पर न केवल बेइंतहा जुल्म ढाया बल्कि उन्हें काला पानी भेजते हुए दो जन्मों के आजीवन कारावास की सजा भी सुनाई थी। लेकिन इन सब से बिना डरे सावरकर देश की आजादी के लिए भारतवासियों को एक करने में जुटे रहे।अपनी लेखनी और विचारों से उन्होंने देश में एकसूत्र में पिरोने का काम किया। इन दिनों वीर सावरकर का नाम काफी चर्चा में हैं। देखिए विशेष में वीर सावरकर की जीवनी, विचार और राष्ट्रीय आंदोलन में उनके योगदान को
Anchor - Vaibhav Raj Shukla
Producer - Rajeev Kumar, Ritu Kumar
Production - Mihir
Reporter - Kunal
Graphics - Nirdesh, Girish, Mayank
Video Editor - Chandan, mohit jain, pitambar joshi