~
शनि को कर्मों का देवता माना जाता है. कर्म व न्याय न्याय का देवता माना जाता है.
ऐसी मान्यता है कि शनि कर्म के आधार पर ही फल देते हैं. कुछ लोग इन्हें क्रूर देवता भी मानते हैं.
लोगों को शनि जयंती के दिन
• ॐ शं शनैश्चराय नमः •
का जाप करने से जॉब, करियर, व्यापार में तरक्की के मार्ग खुलेंगे.