MENU

Fun & Interesting

Shri Guru Maharaj Ji Ka Ghar Me Hamesha Vas Rahenga | Ghar Me Kabhi Garibi Nahi Aayengi - SSDN

Ruhani Vichar SSDN 99,769 lượt xem 2 years ago
Video Not Working? Fix It Now

Shri Guru Maharaj Ji Ka Ghar Me Hamesha Vas Rahenga | Ghar Me Kabhi Garibi Nahi Aayengi

गुरुमुखो, आज का सत्संग संत महापुरुषों के श्री वचनों पर आधारित हैं , जिन भी जीवों ने इन वचनों को अपने जीवन में आत्मसात किया हैं, उनका जीवन सुख स्वरूप बन गया हैं।
आज के इस कलिकाल में ये श्री वचन गुरुमुखों के लिए एक ब्रह्मास्त्र हैं ,कि जिससे जीव अपना ये जीवन सुख और शांति से परिपूर्ण करते हुए भक्ति की राह में अग्रहार होता हुआ अपने मालिक की प्रसन्नता प्राप्त करता है।
काल और माया जीव को भक्ति की राह में अग्रसर नहीं होने देती, वो कई रुकावटें जीव की राह में डालती हैं, जिससे की ये जीव अपने लक्ष्य से भटककर माया के फंदे में फसंता हैं और आवागमन के चक्र में जा पड़ता हैं।
हम गुरुमुखों को जो ये सदगुरु की असीम कृपा से नाम दान मिला हैं , उसका निरंतर अभ्यास करते हुए हम अपनी सोई हुई किस्मत को तो जागृत करते ही हैं साथ साथ अपने मालिक की प्रसन्नता भी प्राप्त करते हैं, जिससे की हमारा ये लोक भी सुखी बनता हैं और परलोक भी संवरता हैं।

बोल जय कारा बोल मेरे श्री गुरु महाराज जी जय

#Ssdn
#RuhaniSatsang
#LatestBabajiSatsang

Comment