#tribaltimesnews #GondwanaRajya #RadheshyamKakodiya #GondwanaGantantraParty #BhartiyaAdiwasiParty #
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के फायर ब्रांड प्रवक्ता राधेश्याम काकोड़िया ने कहा कि पार्टी मध्यप्रदेश में गोंडवाना राज्य की मांग पिछले कई सालो से कर रही है। गोंडवाना राज्य के लिए पार्टी शीघ्र ही रुपरेखा तैयार कर सरकार से मांग करेगी। गोंडवाना साम्राज़्य के अंतिम शासक राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के 167वें बलिदान दिवस पर जबलपुर पहुंचे काकोड़िया ने ट्राइबल टाइम्स से ख़ास बातचीत में ये बात कही। काकोड़िया ने कहा की 26 सितम्बर 2023 उमरिया जिले में हुयी पुलिस लाठी चार्ज के उन्हें गिरफ्तार किया गया और जेल कई यातनाये दी गयी।