कब तक गोदी मीडिया ज़रूरी मुद्दों को किनारे कर औरंगज़ेब और खिलाड़ी की सेहत पर डिबेट करेगा? जब भी सवाल पूछने की बारी आती है, मीडिया औरंगज़ेब से लेकर संभल पर डिबेट करने लग जाता है। कितने सवाल है जिनकी ओर सरकार का ध्यान दिलाना है और कितने सवाल है जो सरकार से पूछने है। ऐसा लग रहा है कि औरंगज़ेब को ही जनता ने चुना है और उन्हीं से सवाल पूछना है। जो व्यक्ति अब ज़िंदा नहीं है, उसके बारे में पढ़िए, विचार कीजिए बहस कीजिए लेकिन टीवी पर उसके नाम से बहस सज़ा कर असली मुद्दों को सामने आने से मत रोकिए।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join