MENU

Fun & Interesting

गाजे बाजे ,भोले के जयकारों के साथ निकाली प्रभात फेरी,#mhadev, mhashivratri#ARTI#

AAJ TAK VAGAD NEWS 409 lượt xem 3 days ago
Video Not Working? Fix It Now

गाजे बाजे ,भोले के जयकारों के साथ निकाली प्रभात फेरी

धंबोला क़स्बे में भगवान भोलेनाथ की महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम एवँ हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है । महाशिवरात्रि के महापर्व के उपलक्ष्य में क़स्बे में सुबह 6 .30 बजे भगवान भोलेनाथ की प्रभातफेरी निकाली गई , इसमें भोले के भक्तों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया ,प्रभातफेरी क़स्बे में स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर भगवान शिव की ध्वजा लेकर निकली और गोवर्धन नाथजी हवेली मंदिर से होते हुए सरोवर चौक, होलीचोक,भटो की खिड़की, बसस्टैंड,गणपति ,हनुमानजी मंदिर से होते हुए खाखलेश्वर महादेव मंदिर पहुँची यहाँ भक्त नीलकंठ मुकेश पंड्या, मुकेश रामशंकर पंड्या, गिरिराज भट्ट ने मंदिर के शिखर की ध्वजा परिवर्तन की बाद महादेव जी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान ,पंचदेव संस्थान अध्यक्ष गुणवंत पंड्या, सचिव किशोर पंड्या,कोषाध्यक्ष मुकुंद भट्ट,दिनेश पंड्या, कन्हैया लाल पंड्या,किरीट पंड्या,रजनीकांत पंड्या,भूपेंद्र भट्ट, कमलेश मेहता,हँसमुख भट्ट,सुरेश पंड्या, कमलाशंकर भट्ट,भास्कर त्रिवेदी,संजय पंड्या, अनंत पंड्या,रेणुका भट्ट,कैलाश भट्ट,शिल्पा पंड्या, राखि पंड्या, गिरा भट्ट,सिमा त्रिवेदी सहित ने पुण्यलाभ अर्जित किया।

Comment