धंबोला. महाशिवरात्रि के पर्व पर खाखलेश्वर महादेव मंदिर धंबोला में विविध प्रकार के धार्मिक आयोजन
धंबोला. धंबोला क़स्बे में स्थित अति प्राचीन लगभग 500 वर्ष पुराने श्री खाखलेश्वर महादेव मंदिर में बुधवार को महाशिवरात्रि पर्व धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । महाशिवरात्रि पर्व के तहत श्री पंचदेव मंदिर संस्थान द्वारा विविध प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । इसमें सचिव किशोर पंड्या ने बताया कि सुबह 6.30 बजे श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से प्रभातफेरी निकाली गई जो नगरभ्रमण के बाद श्री ख़ाखलेश्वर महादेव मंदिर पहुंची, इसके बाद भक्त नीलकंठ मुकेश पंड्या, मुकेश रामशंकर पंड्या, गिरिराज कन्हैया लाल भट्ट द्वारा ध्वजा बदली गईं एवम् भगवान शिव की आरती उतारी गई । शाम को 5.00 बजे महादेव मंदिर से भगवान श्री महादेव की डीजे के साथ श्रद्धालुओं के नाचते गाते शोभायात्रा निकाली गई जो नगर भ्रमण के बाद वापस मंदिर पहुँची । इसके उपरांत हर बार की भांति इस बार भी भामाशाह सम्मान समारोह किया गया । शाम 7.00 बजे महाआरती की गईं एवम् प्रसाद वितरण किया गया । साथ ही महादेव सजावट कमिटी द्वारा रशिव इवेंट्स ग्रुप बांसवाड़ा के कलाकारों ने 8:30 बजे भजन संध्या का आयोजन किया ।
*मेले का हुआ आयोजन*
धंबोला क़स्बे के श्री खाखलेश्वर महादेव मंदिर के पास महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में मेला स्थल पर हर वर्ष की तरह इस बार भी मेले का आयोजन किया गया,मेले को लेकर दूरदराज क्षेत्र के व्यापारियों ने मंगलवार रात से ही मेला स्थल पर आना शुरू कर दिया एवँ अपनी अपनी दुकानें लगाना शुरू कर दिया बुधवार सुबह तक मेला स्थल सहित धंबोला बसस्टैंड से महादेव मंदिर तक हर तरह के सामान की दुकानें लग चुकी थी,वही सुबह 10 बजे से ही लोगो की भीड़ जुटना शुरू हो गई हर जगह भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी ,वही लोगो ने मेले में जमकर खरीदारी की ,व्यापारीयो ने बताया कि लोगों ने जमकर खरीदारी की है, एवँ उनके सामान की बिक्री भी अच्छी हुई है ।