MENU

Fun & Interesting

आखिर उत्तरी कोरिया एक जेल में कैसे बदल गया ?

BUBBLES news 1,301,751 lượt xem 1 year ago
Video Not Working? Fix It Now

उत्तरी कोरिया की स्थापना वर्ष 1948 में किम इल-सुंग द्वारा की गई थी, इस समय तक द्वितीय विश्व युद्ध खत्म हो चूका था, और कोरिया दो भागो में भी बंट चूका था, इस बंटवारे के ही कारण, उत्तरी और दक्षिणी कोरिया के रूप में बंटे इन दोनों देशो के मध्य में, कभी ना खत्म होने वाला युद्ध शुरू हो गया, इस युद्ध के कारण दोनों ही देशो के हालात बड़े खराब हो गए, अमेरिका और रूस के मध्य में जब शीत युद्ध चल रहा था, तब उत्तरी कोरिया रूस के साथ, और दक्षिणी कोरिया, अमेरिका के साथ हो लिया। और वर्ष 1991 में जब सोवियत यूनियन का विघटन हो गया, तो उत्तरी कोरिया की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरस से गडबडा गई। जहाँ एक और दक्षिणी कोरिया दिन रात तरक्की करता रहा, वही दूसरी और उत्तरी कोरिया का मकसद केवल अपनी सैनिक क्षमता ही बढ़ना बना रहा, किम वंश के प्रति जनता की वफादारी जितने के लिए, इस वंश के राजाओं ने कठोर नीतिया अपनाई

Comment