रतनगढ़ माता मंदिर के संपूर्ण दर्शन और सांप काट ले या भूत लग जाए तो यहां हो जाते हैं ठीक क्या रहस्य
रतनगढ़ माता का मंदिर जो मध्य प्रदेश के दतिया जिले में बना हुआ है जो एक पहाड़ पे है यहां पर बताया जाता है कि ऐसी मान्यता है कि जिसे अगर कोई सांप ने भी काट लिया हो या उसे भूत प्रेत लग गए हो तो यहां पर आते ही ठीक हो जाती हैं यह एक रहस्य काम नहीं है इस मंदिर में और बताया जाता है यह डाकुओं की देवी भी कहा जाता है क्योंकि माखन मल्ला एक यहां का डाकू था जो चंबल की घाटी में है और यहां एक खास मानता है कि दोष के दिन यहां पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं और यहां की लकड़ी में ऐसा रहस्य इसे अपने घर ले जाते हैं लोग और अगर कोई जीव जंतु जहरीला काट ले तो वहां लगा दिया जाता है इस लकड़ी को अपने आप ठीक हो जाता है रतनगढ़ वाली माता के यहां एक विशाल घंटा भी टगा हुआ है और पहाड़ पर ऐसी भी मानता है कि यहां पत्थरों से जो जितने मंजिल घर बनाता है उतना ही उसका बन जाता है और शादी विवाह के लिए भी बहुत प्रसिद्ध है यह मंदिर यहां पर चारों तरफ जंगल ही जंगल है और पास में एक सिंध नदी भी निकलती है