दामोह में जिस फ़र्ज़ी डॉक्टर की ख़बर आई है उसे लेकर दो साल पहले ही पत्रकारों ने खुलासा कर दिया था। जिस फ़र्ज़ी आदमी की तारीफ़ें मुख्यमंत्री योगी के कार्यालय से लेकर न्यूज़ चैनल के ऐंकर कर रहे थे उसके बारे में पत्रकारों ने बता दिया कि वह पुराना अपराधी है, पहचान छिपा कर घूम रहा है। इसके ट्विटर हैंडल पर नफ़रती बयानों का भंडार है और योगी-मोदी की तारीफ़ कर के अपनी पहचान बना रहा था। अब उसी फ़र्ज़ी डॉक्टर को लेकर ख़बर आई है कि उसने झूठी पहचान से नौकरी पाई और कथित रूप से इलाज के नाम पर सात लोगों की मौत का ज़िम्मेदार है।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join