दिल्ली हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के घर भारी मात्रा में कैश बरामद होने की ख़बर पर अभी तक पर्दा है। दिल्ली हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस की जाँच पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया को फ़ैसला लेना है। लेकिन जब ख़बर फैल गई है और घटना 14 मार्च की है तब क्यों नहीं उस कैश की तस्वीर है? अगर तस्वीर नहीं है तो कैश सबके सामने क्यों नहीं है? तरह तरह के बयान आने से संदेह बढ़ता जा रहा है। कभी कहा जाता है कि कैश मिलने की बात ग़लत है, कभी कहा जाता है कि कैश नहीं मिलने की बात नहीं कही। क्या जस्टिस वर्मा को फंसाया जा रहा है या जस्टिस वर्मा को बचाया जा रहा है? देखिए हमारा वीडियो।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join