Story of Tishyarakshita and Kunala, the son of Ashoka the great. तिष्यरक्षिता एक विषकन्या थी जो सम्राट अशोक की पत्नी और मौर्य साम्राज्य की रानी बनी। अशोक ने वृद्घावस्था में उससे विवाह किया था, जिस कारण तिष्यरक्षिता को अशोक के ही पुत्र और अपने सौतेले बेटे कुणाल से प्रेम हो गया। कुणाल मौर्यवांश का सबसे उत्तम उत्तराधिकारी था, तिश्यरक्षिता ने उसकी आंखें निकलवा ली, जिससे कि मौर्य साम्राज्य पतन के गर्त में गिरता चला गया। पूरी कहानी भावनात्मक और रोमांचक है, इसमें एतिहासिक तथ्यों में कल्पना का समावेशन भी किया गया है, अतः इसे कहानी की तरह ही सुनें।
Story of Tishyarakshita and Kunala
Kahaniyon Ki Chaupal
#story #stories #kahani #kahaniya #maurya #vishkanya #ashoka #historical