इलाचन्द्र जोशी
जन्म- 13 दिसम्बर, 1903 ई.
मृत्यु- 1982 ई.
हिन्दी में मनोवैज्ञानिक उपन्यासों के आरम्भकर्ता माने जाते हैं।जोशी जी एक उपन्यासकार के रूप में ही अधिक प्रतिष्ठित हैं। इन पर रूसी उपन्यासकारों-टॉल्स्टॉय और दॉस्त्योवस्की का प्रभाव अधिक लक्षित होता है। यही कारण है कि उनके औपन्यासिक चरित्रों में आपत्तिजनक प्रवृत्तियाँ होती हैं, किन्तु उनके चरित्र नायकों में सदगुणों की भी कमी नहीं होती। उदारता, दया, सहानुभूति आदि उनके अन्दर यथेष्ट रूप में पाए जाते हैं।
https://t.me/DrSaharan2020
#hindi#sahitya