फ्रांस के राष्ट्रपति की तरह क्यों नहीं बोल सके मोदी
यूरोप का पक्ष रखते हुए भरी सभा में फ़्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रम्प को टोक दिया और फिर अपना बयान सबके सामने रखा। कुछ दिन पहले उसी कमरे में जब ट्रम्प ने प्रधानमंत्री मोदी के सामने भारत के ख़िलाफ़ टैरिफ़ लगाने की बात कही तब प्रधानमंत्री ने भारत का बचाव नहीं किया। यूक्रेन में युद्ध रुकवाने को लेकर कई तरह के दावे किए गए लेकिन अब जब युद्ध वाकई ख़त्म होने के मुक़ाम पर पहुँचा है तब भारत की भूमिका की कोई बात नहीं है। इसलिए हमारा सवाल है कि भारत के ग्लोबल लीडर कहाँ है?
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join