मार्केट में हाहाकार, निवेशकों का 16 लाख करोड़ साफ़! Market Bloodbath, 16 lakh crore lost!
पांच दिन के भीतर बाज़ार में निवेशकों के 16 लाख करोड़ से अधिक डूब गए। 12 फ़रवरी को भी बाज़ार में निवेशकों के पैसे का डूबना जारी रहा हालाँकि इसमें मामूली सुधार हुआ है। सवाल है कि क्या मिडिल क्लास का सपना अब भी इस बाज़ार में सुरक्षित है? क्या आपको लगता है कि इस बाज़ार से जो उम्मीद आपने की थी, वह पूरी हो पाएगी या फिर यहां भी आपका इंतज़ार लंबा हो जाएगा? एक और सवाल भी है। क्या विदेशी निवेशक इतना पैसा इसलिए निकाल रहे हैं क्योंकि दुनिया में भारत की ग्रोथ स्टोरी ख़तरे में पड़ गई है? जानने के लिए देखिए हमारा एपिसोड।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join