Date- December 07, 2019: फैटी लिवर | Fatty liver
लिवर हमारे शरीर का दूसरा सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा जटिल अंग है। हमारे लिवर में जब चर्बी जमा हो जाती यह ऐसी स्थिति फैटी लिवर कही जाती है। इसे ऐसे समझा जा सकता है। जिस तरह मोटे होने पर हमारे शरीर के बाकी हिस्सों पर चर्बी चढ़ जाती है, ठीक उसी तरह हमारे लिवर में भी चर्बी जमा होनी शरू हो जाती है। ऐसी स्थिति में लिवर में एकत्रित हुआ फैट लिवर के नॉर्मल सेल्स को खत्म करना शुरू कर देता है। नॉर्मल सेल्स के धीरे-धीरे कर खत्म होने और लीवर में फैट जमा होने के कारण लीवर बीमार हो जाता है। यह स्थिति आगे चलकर हेपेटाइटिस, सिरोसिस, फाइब्रोसिस और कैंसर में भी बदल सकती है। फैटी लिवर के कई कारण हो सकते हैं जिनमें पांच बड़े कारणों में...अनुचित आहार,मोटापा, दवाओं का सेवन, अनुवांशिक - इस समस्या के लिए कभी-कभी अनुवांशिकता भी जिम्मेदार हो सकती है। फैटी लिवर के शुरूआती समय में अक्सर लोगों को कोई लक्षण महसूस नहीं होते| जैसे-जैसे बीमारी बढ़ती जाती है वैसे-वैसे मरीज़ों को इन लक्षणों का सामना कर पड़ सकता है लिवर का माप में बढ़ा हो जाना, थकान और कमज़ोरी होना, भूख कम हो जाना, पेट के ऊपरी – दाहिने हिस्से में दर्द होना
हमसे शनिवार सुबह 11 से 12 बजे इन नम्बर पर सवाल पूछ सकते हैं : 011-23445727, 011-23445730, साथ ही हमें फेसबुक, ट्विटर और मेल के द्वारा अपने सवाल भेज सकते हैं।
facebook.com/RajyaSabhaTV
ayushmanbhava.rstv@gmail.com
twitter.com/@rajyasabhatv
Anchor: Preeti Singh
Doctor: Dr Anoop Saraya, Head, Department of Gastroenterology & Human Nutrition, AIIMS
: Dr. Adarsh Kumar, Assistant Director, Central Council for Research in Ayurvedic Sciences
: Dr. Jaya Gupta, Research Officer, Central Council for Research in Homeopathy