MENU

Fun & Interesting

Ayushman Bhava : Jaundice | जॉन्डिस या पीलिया

Sansad TV 1,668,321 lượt xem 5 years ago
Video Not Working? Fix It Now

गर्मी शुरू होते ही पीलिया के मरीजों की संख्या बढ़ने लगती है। इसकी मुख्य वजह दूषित पानी और संक्रमित भोजन है।

पीलिया सामान्यत: लीवर में संक्रमण की वजह से होता है। लीवर के संक्रमण से शरीर में बिलरु बिन की मात्रा ज्यादा बनने लगती है, जिसकी वजह से शरीर और आंखें पीली होने लगती हैं। पेशाब भी पीला होता है।इसकी वजह ये है कि बिलरु बिन हमारी त्वचा और आंखों के कंजक्वाइवा में इकठ्ठा होता है। अगर पीलिया के शुरू में इलाज में दौरान थोड़ी सी लापरवाही होती है तो इसका असर दिमाग तक होता है, जिसे हम हिपैटिक एनिसफैलापैथी कहते हैं। वायरल हेपेटाइटिस की वजह से होने वाले पीलिया के मामले इस समय आम हैं और लोग इसे सामान्य पीलिया समझने की भूल कर बैठते हैं। ऐसे में जहां मरीज की थोड़ी सी लापरवाही से उसकी जान पर बन आती है, वहीं जानकारी के अभाव में वह अन्य लोगों को भी संक्रमित कर देता है।
हमसे शनिवार सुबह 11 से 12 बजे इन नम्बर पर सवाल पूछ सकते हैं : 011-23445727, 011-23445730, साथ ही हमें फेसबुक, ट्विटर और मेल के द्वारा अपने सवाल भेज सकते हैं।

Facebook Page - facebook.com/RajyaSabhaTV
ayushmanbhava.rstv@gmail.com
#HealthShowOnRSTV
Twitter Handle - @rajyasabhatv

Guest Doctors:
डॉ प्रवीण ओबराय, साइंटिस्ट-4, सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी
डॉ. राजाराम महतो, असिस्टेंट प्रोफेसर , कायचिकित्सा, एआईआईए, मेडिकल कॉलेज
डॉ एस के सरीन, निदेशक, इंस्टिट्यूट ऑफ लिवर एंड बिलियरी साइंस

Anchor: Preeti Singh

Comment