काश पूरे देश में इस प्रकार के खूबसूरत विद्यालय होते? सभी बच्चे और टीचर प्रसन्नचित दीखते, विद्यालय हरा-भरा एवं पर्यावरण से पोषित होता।
बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल शौचालय भोजन तथा खेल के समस्त माध्यम और साधन होते।
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर सदर विकास खंड के इस विद्यालय के बगल से गुजरते हुए रुक गया और फिर विद्यालय में प्रवेश कर अध्यापिकाओं तथा बच्चों से संवाद स्थापित किया।