सफलता कदम चूमेगी गौतम बुद्ध की शिक्षाप्रद कहानी Gautam Buddh ki shikshaprd kahani
#budhstory #motivation ##motivation #gautambudhastory #gautambudh.
लक्ष्य प्राप्ति के मार्ग में आने वाली बाधाएं |
बहुत समय पहले की बात है, महात्मा गौतम बुद्ध एक गांव से होकर गुजर रहे थे, उस गांव में एक बहुत बड़ा तालाब था। महात्मा गौतम बुद्ध और उनके सभी शिष्य तालाब के पास पानी पीने के लिए आ कर रुक गए, तभी वहां एक युवा लड़का अपनी मां के साथ पानी भरने आया।
उस लड़के की नजर महात्मा गौतम बुद्ध पर पड़ी, वह महात्मा गौतम बुद्ध को पहले से ही जानता था। वह जानता था कि महात्मा गौतम बुद्ध परम ज्ञानी महात्मा हैं और वे सभी के प्रश्नों का उत्तर देते हैं, सभी के समस्याओं का समाधान भी बताते हैं।
वह लड़का महात्मा गौतम बुद्ध के पास गया और बोला, मैं बहुत बड़ा कुछ करना चाहता हूँ, लेकिन जब मैं कुछ करने का प्रयत्न करता हूँ, तो मैं उस कार्य को पूरा नहीं कर पाता हूँ मुझे समझ में नहीं आ रहा है कि मैं कहाँ गलती कर रहा हूँ। इसलिए मैं आपसे यह प्रश्न पूछना चाहता हूँ कि लक्ष्य को प्राप्त करते समय ऐसी कौन सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं? जिसको पार करने के बाद ही कोई व्यक्ति सफल हो सकता हैं?