#masih_song subscribe us ❤️
Full lyrics song no 546🔻 (Hindi)
JESUS IS MY REFUGE
कोरस : इस दुनिया में जीने का समय अब नहीं है।
सब बातों का अन्त भी तुरन्त है
यीशु शरणस्थान तू ही है
अर्पण करता हूं मैं तुझको ।
1. यीशु कोई तेरे तुल्य नहीं है
संसार में टेक लेने, तू ही है
तेजोमय मुख देखूंगा जब
मेरे दुख टल जाएंगे तब । ...इस दुनिया
2. धरती पर आयु, मानव की
छाया की तरह ढल जाएगी
पवित्र आत्मा मुझमें है रहता
आशा से भरकर जीऊंगा। ...इस दुनिया
3. यीशु तेरी इच्छा ही मुझमें
पूरी होने को करूं अर्पण
बड़े क्लेश उठाते हुए मैं
प्रवेश करूंगा तेरे राज्य में । ...इस दुनिया
4. मसीह में जो भक्ति का जीवन
बिताते, वे सताए जाएंगे
देह में यीशु ने दुख उठाया
मैं भी उसके पीछे चलूंगा । ...इस दुनिया
5. अनन्त महिमा के सामने
अभी के क्लेश कुछ भी नहीं हैं
महिमा में जब तू प्रकट होगा
उस दिन मैं खुशी मनाऊंगा । ...इस दुनिया
___________________