कुंभ में कितनी भगदड़ मची? एक, दो या तीन? कितनों की हुई मौत?
2017 में प्रधानमंत्री मोदी ने लाल बत्ती समाप्त करते हुए कहा था कि कोई वीआईपी नहीं रहेगा। 2024 में अयोध्या की सीट हारने पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि वीआईपी कल्चर नहीं चलेगा। लेकिन कुंभ में सब भूल गए। मीडिया भी भूल गया। कुंभ वीआईपी के लिए हो गया। इस वीडियो में यह भी देखिए कि कैसे दूसरे दिन भी अख़बारों ने मौत की संख्या और भगदड़ को लेकर अपनी पड़ताल बंद कर दी। यह गोदी मीडिया भी कम अपराधी नहीं है।
Join this channel to get access to perks:
https://www.youtube.com/channel/UC0yXUUIaPVAqZLgRjvtMftw/join